आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के सुभाष वार्ड स्थित हरदौल बाबा चौराहा के पास का दृश्य है। यहां तिवारी कोचिंग से हरदौल बाबा के बीच सड़क पर फूटी लाइन से पानी व्यर्थ बहता रहता है, जो कुछ दूरी पर जाकर फैल जाता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये कोई महिने दो महिने की बात नही बल्कि लंबे समय से यही हाल है। जिस पर ना तो जिम्मेदारों का ध्यान है और ना ही संबंधित उपभोक्ता इसको लेकर गंभीर है, तभी यह समस्या बरकरार है। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले लोगों के अलावा पैदल राहगिरों को दिक्कतें लाजमी हैं। खासकर तीज-त्यौहार अथवा विशेष अवसरों पर महिलाओं को इससे दो-चार करना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्ततम मार्गो में शुमार इस मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव रहता है। यही मार्ग बैतूल-नागपुर और होशंगाबाद को इन्दौर तथा खंडवा रूट से जोड़ता है। हालांकि बसें शहर के दूसरे रूट से होकर तिवारी कोचिंग के पास इस मार्ग से कनेक्ट होती हैं। लेकिन बस छोड़ अन्य ट्राफिक फिलहाल यहीं से गुजर रहा है। ऐसे में मार्ग पर इस तरह की समस्या सड़क की सेहत के लिये ठीक नही है। वहीं सुबह-शाम बहते पानी को देख लोग अलग कह पड़ते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 42