अनोखा तीर, हरदा। स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन ने बताया कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की रात दिन लगातार जांच की जा रही है। इसके तहत स्थैतिक निगरानी दल छिदगांवमेल द्वारा गुरूवार को एक वाहन एमएच 21 बीएच 4901 की चेकिंग की गई। चैकिंग के दौरान वाहन में लगभग 3 हजार गर्म कपड़े व कंबल पाए गए। मौके पर वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए और न ही संतोष जनक जवाब दिया गया। इन गर्म कपड़ों की कीमत लगभग 6 लाख रुपए से अधिक है। सामग्री थाना टिमरनी में रखवाई गई। इसके अलावा छिदगांवमेल चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान सिवनी निवासी एक व्यक्ति के वाहन क्र.एमपी 09 सीजी 7188 से लगभग 125 साड़ियां जप्त पाई गई। इनकी अनुमानित कीमत 37500 रूपये है। सामग्री को द्वारा सही जबाब न देने के आधार पर जप्त कर एफएसटी श्रीकांत पाराशर को अग्रीम कार्यवाही हेतु सुपुर्द की गई। इसके पूर्व स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी श्री जैन ने बताया कि छीपानेर चेकपोस्ट पर बुधवार रात को नसरुल्लागंज की तरफ से आ रहे वाहन से चेकिंग के दौरान 1.15 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई। जिसके संबंध में स्थैतिक निगरानी दल छीपानेर दल प्रभारी द्वारा पूछताछ की गई किंतु मौके पर संबंधित व्यक्ति द्वारा नगदी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं बताए जाने से 1.15 लाख रूपये की राशि जब्त कर कोषालय में जमा कराई गई।