इन दिनों क्षेत्र में कृषि कार्य जोरों पर हैं। ऐसे वक्त पर किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर खेत की जुताई, बुआई, मोटर फिटिंग, फसलों की थ्रेसिंग और ट्यूबवेल में मोटर डालने और निकालने तथा खेत में बिछी सर्विस लाइन को लेकर सतर्कता एवं सजगता जरूरी है। साथ ही काम करते समय अथवा मौजूदगी दौरान पूरी तरह सोच समझकर कदम उठाएं जाने चाहिए। क्योंकि, कुछ इसी तरह की चूक के चलते गुरूवार को रहटगांव ब्लाक के ग्राम पांडरमाटी में बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
अनोखा तीर, हरदा /रहटगांव। जिले के रहटगांव तहसील क्षेत्र के वनग्राम पांडरमाटी में गुरूवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसके चलते पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। दरअसल, गांव में एक किसान के खेत में रोटावेटर चल रहा है। जिसे देखने के लिए राजेन्द्र पिता दशन भलावी अपने एक अन्य साथी के साथ उस खेत में पहुंचा था। इस बीच राजेन्द्र ट्रेक्टर पर बैठ गया। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण राजेन्द्र नीचे गिर गया, जो सीधे रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिसके चलते राजेन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं अन्य लोगों की मदद से युवक को जैसे-तैसे बाहर निकाला। इस दौरान मौके पर बड़ा संख्या में लोग एकत्रित हो गये थे। सूचना उपरांत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शव को पीएम के लिये टिमरनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में कृषि कार्य जोरों पर हैं। ऐसे वक्त पर किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर मशीनरी तथा बिजली से जुड़े कार्यो में सतर्कता सबसे आवश्यक है। क्योंकि, जरा सी चूक बड़े हादसे की वजह बन जाते हैं।
बिलखता रहा 3 महिने का बेटा
हादसे की खबर सुनकर युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। ग्रामवासियों के मुताबिक मृतक युवक की करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई। जिसका एक 3 महिने का बेटा है। जो कि परिजनों की गोद में बिलखता रहा। उन्होंनें बताया कि हादसे के कारण पूरे गांव में मातम छा गया है।
सतकर्ता – सजगता बेदह जरूरी
इस संबंध में जानकारों का कहना है कि खेत की जुताई, बुआई, मोटर फिटिंग, फसलों की थ्रेसिंग, ट्यूबवेल में मोटर डालने और निकालने तथा खेत में बिछी सर्विस लाइन में कट लगा होने की दशा में सतर्कता एवं सजगता जरूरी है। वहीं पूरी समझ के साथ उपयुक्त दूरी बनाएं रखना चाहिए।