अनोखा तीर, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को देवरी, टीकमगढ़. पृथ्वीपुर, महाराजपुर गुन्नौर, रैगांव और सतना में विशाल चुनावी सभाओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकमगढ़ और सतना में रोड शो कर जनता जनार्दन से विजयी आशिर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव तो एक बहाना है, मुझे तो आपके दर्शन करने आना था। वहीं शिवराज ने ये भी कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि अपना परिवार कैसे सुखी रहें और इसिलिए जनता के कल्याण की एक नहीं अनेकों योजनाएं बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है और डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश भी विकास पथ की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी फिर विकास को गति मिलेगी।
करप्शन, क्राईम और कमीशन के मॉडल हैं कमल नाथ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि कमलनाथ मॉडल आएगा। ये कमलनाथ मॉडल क्या है..? दरअसल करप्शन, क्राइम और कमीशन का मॉडल है कमलनाथ मॉडल, ये मॉडल अब नहीं चलने वाला कमलनाथ जी, ये ओल्ड मॉडल है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने सवा साल में वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार और दलालों का अड्डा बना दिया था। मध्यप्रदेश को बर्बाद और तबाह करने में कांग्रेस सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तो हमेशा पैसों का रोना रोते थे। कहते थे मामा खजाना खाली कर गया। सीएम शिवराज ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि, जनता की सेवा के लिए मेरे पास पैसों की कोई कमी नहीं हैं, जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है।
कांग्रेस के हाल- 15 साल में मोड़ा भओ, चूम-चूम के मार दओ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी बहनों ये वही कमलनाथ और कांग्रेस है सवा साल के लिए आए थे और आकर प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया और अब कमल नाथ कह रहे है कि भाजपा श्रेय लेती है लेकिन भाईयो बहनों इनके क्या हाल हैं। कमलनाथ जी के… 15 साल में सरकार बनाई वही ठीक से नहीं चलाई। 15 साल में मोड़ा भओ चूम-चूम के मार दओ। 15 महीने ही सरकार नहीं चला पाए और बात हम से कर रहे हैं।
कमलनाथ ने योजनाएं बंद करने का पाप किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नल से पानी दिया है क्या..? कांग्रेस में ही पानी नहीं बचा, तो जनता को कहां से पानी देंगे। ये बिना पानी की कांग्रेस है। ये भला नहीं कर सकते हैं। कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने भाजपा की सारी योजनाएं बंद करने का पाप किया है। सवा साल में कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी। बैगा, भारिया और सहरिया बहनों को मिलने वाले 1000 रूपए बंद कर दिए। बच्चों के लैपटॉप छीन लिए। कन्या विवाह का पैसा ही नहीं दिया। तीर्थ यात्रा बंद कर दी, लेकिन अब फिर से हमने तीर्थ यात्रा शुरू की है, और इस बार केवल रेल से नहीं हवाई जहाज से भी ले जाएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि याद रखना, भारतीय जनता पार्टी है तभी लाड़ली बहना है, कांग्रेस आ गई तो ना लाडली बचेगी और ना बहना बचेगी। सभी योजनाओं पर ताले लग जाएंगे।
बहन ने खिलाया भैया शिवराज को सीताफल
सागर जिले के देवरी में आयोजित चुनावी सभा में एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने देवरी पहुंचे तो सभा मंच के पास एक बहन टोकरी में अपने लाड़ले भैया शिवराज के लिए सीताफल लेकर पहुंची, भैया शिवराज ने भी लाड़ली बहन का मान रखते हुए उसे सभामंच पर बुलाया और उनके हाथों से सीताफल खाया। इस दौरान सभा में उपस्थित हजारों की संख्या में लोग, भाई-बहन के इस भावुक, प्रेम और अपनेपन के प्रसंग के साक्षी बनें।
महिला सशक्तिकरण ही मेरा संकल्प
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहनों को हमेशा दुर्गा जी के रूप में देखता हूं। मेरे लिए सभी स्त्रियां देवी की मूर्तियां है। एक जमाना था जब बेटी को बोझ समझा जाता था, तब मध्यप्रदेश ने सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, आज 46 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में बहनों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया। पुलिस भर्ती में बेटियों को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, जिसमें बहनों को हर महीने 1250 रुपये मिल रहे है। जैसे सरकारी कर्मचारियों को हर महीने तनख्वाह मिलती है वैसे ही बहनों को भी हर महीने खातों में पैसा मिल रहा है। श्री चौहान ने कहा कि मैंने तुम्हें पैसा नहीं, मान-सम्मान दिया है। इस राशि को बढ़ाकर धीरे-धीरे 3 हजार रुपये तक करेंगे। ये बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। उन्होंने कहा कि मेरा संकल्प है महिला सशक्तिकरण, आने वाले पांच सालों में हर बहन को लखपति दीदी बनाना है।
भाजपा को दें, विजय आशीर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी सभाओं में उपस्थित जनता जनार्दन से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियां भर में देश का मान-सम्मान बढ़ाया है और मध्यप्रदेश भी मोदी जी के कुशल नेतृत्व में निरंतर विकास कर रहा है। आगे और बेहतर विकास कार्यों के साथ मध्यदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है और इसलिए मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाना है। उन्होंने जनसमुदाय से भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने और मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण विजयी आशीर्वाद देने की अपील की।