अनोखा तीर, हरदा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व जिला चिकित्सालय हरदा के अधिकारी कर्मचारी एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली को सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय हरदा से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची। डॉ. शर्मा ने मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक की लोकतंत्र के इस उत्सव में भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, सभी को मतदान करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान डॉ. शर्मा ने रैली में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। मध्यप्रदेश गान और राष्ट्रगीत के साथ रैली सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डीएचओ डॉ. सुनील कुमार द्विवेदी, आरएमओ डॉ.राजेश सतीजा, डीपीएम दिनेश चौहान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 46