अनोखा तीर, हरदा। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं उनके साथियों ओर नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। चुनाव कार्यालय के प्रभारी कैलाश चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता की उपस्थति में पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं सूरजसिंह राजपूत को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राजेश पटेल एवं प्रदेश सचिव अग्रवाल का भी स्वागत किया। इस दौरान सुरेन्द्र जैन ने कहा कि हरदा जिले में अवैध उत्खनन, मादक पदार्थ खुलेआम बिक रहा है। इस पर रोक लगाने ओर हरदा के युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए कांग्रेस के साथ काम करूंगा और सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करूंगा की सभी अपना अपना बूथ जिताने का संकल्प लें। 15 दिन कड़ी मेहनत करना हैं और हरदा का भविष्य कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर संवारना हैं। मैंने हरदा की जनता के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी का दामन थामा हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। कार्यकर्ता से ही पार्टी कोई भी चुनाव हारती ओर जीतती हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर सक्रियता से काम करें। उनके मान एवं सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रामकिशोर दोगने ने कहा कि जिस प्रकार 2013 में हमने चुनाव जीता था और अनेकों कार्य हरदा क्षेत्र के लिए किए, ठीक उसी तरह से हमें मेहनत करनी हैं। घर घर तक कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं का प्रचार करना हैं। कांग्रेस पार्टी को जितना हैं। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने कहा कि हम सभी अपने अपने क्षेत्रों में तैयारी करें। भाजपा को हरदा जिले से अलविदा कहने के लिए जनता तैयार है। हमें प्रत्येक बूथ पर अपने स्थानीय संगठन के साथ काम करना हैं और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना है। इस दौरान डॉ.आनंद झंवर, लखनसिंह मौर्य, कैलाश पटेल, आत्माराम पटेल, सुभाष पटेल, श्यामलाल बाबल, दिनेश यादव, विजय सूरमा, लक्ष्मीनारायण ठाकुर, हीरालाल पटेल, केदार सिरोही, कैलाश चतुर्वेदी, गौरीशंकर शर्मा, गोविंद व्यास, प्रमिला सिंह ठाकुर, मंजु बिल्लौरे, अमर रोचलानी, संजय गोयल, मुन्ना पटेल, मस्तान सिंह सावनेर, सतीश राजपूत, नारायण गुर्जर, उमाशंकर विश्नोई, गोरेलाल सिसोदिया, सेठी पटेल, महेंद्र सिंह राजपूत, वेणीसिंह सोलंकी, बालकृष्ण पाटिल, शैलेन्द्र जोशी, राहुल जायसवाल, अनिल सूरमा, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, संजय अग्रवाल, रमेश सोनकर, राजेश सोनकर, नेहा वर्गिस, राजवंती लखोरे, मूलचंद दुबे, संतोष अग्रवाल, बीके दीक्षित, अमर यादव, मयूरेश पटेल, संजय जैन, नवल सिंह बघेल, दीपक सारण, अजय राजपूत, सुनील गीते, मदन गौर, शेख असफ़ाक, नवीन भायरे, सपन गुर्जर, महेश राठौर, मोहनलाल पंवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 66