मजदूरों के अभाव में नहरों की नहीं हुई सफाई

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, मसनगांव। जल संसाधन विभाग के द्वारा नहर में 25 अक्टूबर से पानी छोड़ा गया, जो जिले के डिवीजनों में आने वाली रेवापुर सोनतलाई, तथा माचक सब डिवीजन में पहुंच गया। नहर में पानी आने पर किसानो ने अपने खेतो में पलेवा शुरु कर दिया। विभाग के द्वारा सब डिवीजन में क्षमता के अनुसार पानी दिया जा रहा है, लेकिन यह छोटी शाखाओं में नहीं पहुंच पा रहा है। जिसका कारण नहर की सफाई नहीं होना मुख्य वजह बनी हुई है। सोनतलाई सब डिवीजन अंतर्गत मसनगांव माइनर फाइव आर तथा सिक्स आर शाखा में पूरी नहर में घास एवं जंगली झाड़ियां उगी हुई है। कई जगहों पर तो किसानों के कुलावे भी नजर नहीं आ रहे हैं। पानी बड़ी शाखा से छोटी शाखा में जाने के बजाय वापस मुख्य शाखा में ही लौट रहा है, जिसके कारण किसानों को पलेवा करने में ही परेशान आ रही है। पिछले कुछ वर्षो से नहर की सफाई के लिए शासन के द्वारा पंचायत को मनरेगा से काम करने के लिए निर्देशित किया गया था, परंतु पंचायत ने नहर की सफाई में रुचि नहीं ली। जिस वजह से अधिकांश शाखाओं में झाड़ियां एवं घास उगी हुई है।

जेसीबी से सफाई की मांग

नहर की हालत को देखते हुए क्षेत्र के किसानों ने जिला पंचायत से नहर की सफाई के लिए जेसीबी से सफाई करने की मांग की है। किसानों का कहना है कि नहर में पानी आने के साथ गीलापन आ चुका है। जिस वजह से मजदूरों को काम करने में परेशानी आ सकती है। वहीं मजदूर भी जहरीले कीड़ों के डर से नहर पर काम करना पसंद नहीं कर रहे हैं तथा मनरेगा के तहत मजदूरी भी कम दी जा रही है। जिस वजह से इस वर्ष पंचायत के माध्यम से नहर की जो सफाई होना चाहिए थी वह नहीं हो पा रही है। यदि शासन के द्वारा जेसीबी से सफाई कराई जाती है, तो ही किसानों को पानी मिल सकेगा, इस वर्ष किसानों को पलेवा में ही दिक्कत आ रही है। फसल बुवाई के पश्चात पानी देने के दौरान स्थिति और भी खराब हो सकती है। पंचायत सचिव नंदलाल बघेल ने बताया कि मनरेगा में 210 रुपए मजदूरी दी जा रही है। जिस वजह से मजदूर काम नहीं करना चाहते। यदि शासन के द्वारा जेसीबी से सफाई करने की मंजूरी दी जाती है तो नहर की सफाई कराई जाएगी, मनरेगा के अंतर्गत नहर की साफ सफाई के लिए छह सात मजदूरों को काम पर लगाया गया है, जो मुख्य शाखा की सफाई कर रहे हैं। पानी आने के कारण दिक्कत आ रही है। वहीं जहरीले कीड़े के काटने से मजदूर डर गए हैं, जिस वजह से अन्य मजदूर काम पर नहीं आ रहे हैं।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!