एसएसटी दल की प्रभावी कार्रवाई

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, नर्मदापुरम। जिले में आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्रियों की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में 13 स्थैतिक निगरानी दल बनाए गए हैं जो 24 घंटे वाहनों की सघन जांच कर रहें है। इसी क्रम में बुधवार को पिपरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायसेन जिले की सीमा पर बनाए सिवनी चेक पोस्ट के एसएसटी द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए 4 लाख 62 हजार 800 रुपए की राशि जप्त की गई है। वही अन्य कार्यवाही में बनखेड़ी सीमा पर स्थित महालनवाड़ा चेक पोस्ट के एसएसटी दल ने 2 लाख 15 हजार 860 रुपए की राशि जप्त की हैं। एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित द्वारा राशि से वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई करते हुए राशि जप्त कर उसे जिला निर्वाचन कार्यालय प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 6 लाख 78 हजार की राशि जप्त की गई है।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!