अनोखा तीर, भोपाल। देवपुत्र के सम्पादक एवं परामर्शदाता रहे प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि स्व. पुष्पेन्द्र वर्मा की स्मृति में गत दिवस गांधी भवन भोपाल में स्वामी प्रणवानंद न्यास द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं उनकी कविता आकाश में शब्द पर अर्द्ध कला समिति द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई। पुष्पेन्द्र वर्मा ने 30-35 वर्ष पूर्व अपनी कविताओं में चन्द्रयान एवं चन्द्रमा की भूमि की कल्पना की थी। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. देवेन्द्र दीपक, कुलपति प्रो.डेहरिया, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र शर्मा, लाजपत आहूजा, वरिष्ठ पत्रकार रामभुवन कुशवाहा, साहित्यकार प्रो. विनय राजाराम, डॉ.प्रकाश बरतूनिया, डॉ.रघुवीर प्रसाद गोस्वामी, समाजसेवी कमल प्रेमचंदानी, साहित्यकार श्रीमती कुमकुम गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, साहित्यकार गोकुल सोनी एवं पुष्पेन्द्र वर्मा के परिजन तथा अन्य बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 20