प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों व चेक पोस्ट का किया निरीक्षण  

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के दौरान हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक हनीश छाबड़ा ने मंगलवार को हंडिया पहुंचकर वहां के चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद स्थैतिक निगरानी दल से अब तक की गई जप्ती की कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा प्रेक्षक श्री छाबड़ा ने ग्राम बैड़ी, रातातलाई, बिछौला, सोनतलाई व करनपुरा के मतदान केन्द्रों का भी जायजा लिया और निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, रैम्प, आने व जाने के लिए दो दरवाजे व शौचालय जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। प्रेक्षक श्री छाबड़ा ने एसडीएम हरदा के कार्यालय में स्थापित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य भी देखा। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरदा आशीष खरे व सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके झरबड़े भी मौजूद थे। इधर विधानसभा निर्वाचन के दौरान टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक नरिन्दर सिंह बाली ने मंगलवार को टेमागांव पहुंचकर वहां के चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद स्थैतिक निगरानी दल से अब तक की गई जप्ती की कार्यवाही की जानकारी ली। इसके अलावा प्रेक्षक श्री बाली ने ग्राम आलमपुर, मोहनपुर, रहटगांव, धनपाड़ा, बड़वानी, राजाबरारी और बोरी में स्थित मतदान केन्द्रों का भी जायजा लिया और निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, रैम्प, आने व जाने के लिये दो दरवाजे व शौचालय जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कहा।

स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल देखा

हरदा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक हनीश छाबड़ा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के नरिन्दर सिंह बाली ने सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर वहां स्ट्रांग रूम और मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी आशीष खरे व महेश बड़ोले से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षक श्री छाबड़ा ने स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रेक्षक द्वय ने मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था तथा वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी रिटर्निंग अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर केसी परते व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुभाष पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Views Today: 6

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!