अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के दौरान हरदा जिले के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक रमेशचन्दर छाजता मंगलवार को हरदा पहुँचे। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ऋषि गर्ग व पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने प्रेक्षक श्री छाजता का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस प्रेक्षक श्री छाजता ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से हरदा जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने प्रेक्षक श्री छाजता को जिले में उपलब्ध पुलिस बल तथा विधानसभा निर्वाचन के लिए आवश्यक पुलिस बल की जानकारी दी।
Views Today: 6
Total Views: 118