अनोखा तीर, हरदा। स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन ने बताया कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की रात दिन लगातार जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि रविवार को हंडिया चेकपोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल ने वाहन चेकिंग के दौरान टिमरनी निवासी एक व्यक्ति की कार से 1 लाख 17 हजार 500 रुपए जप्त किए। पूछताछ में राशि संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर राशि जप्त कर कोषालय में जमा कराई गई। इसके अलावा हंडिया चेकपोस्ट पर सिवनी मालवा निवासी एक कार से 1 लाख 38 हजार 500 रुपए जप्त किए। पूछताछ में राशि संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर राशि जप्त कर कोषालय में जमा कराई गई। हरदा निवासी एक व्यक्ति की कार से 98 हजार रुपए नगदी जप्त की गई। पूछताछ में राशि संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर राशि जप्त कर कोषालय में जमा कराई गई। स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन ने बताया कि इससे पूर्व शनिवार रात्रि में लगभग 11 बजे सिहोर निवासी एक व्यक्ति के वाहन की चेकिंग के दौरान 56 हजार 960 रुपए जप्त किए गए। पूछताछ में राशि संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर राशि जप्त कर कोषालय में जमा कराई गई।
Views Today: 2
Total Views: 22