सभी प्रत्याशियों को देना होगी दर्ज अपराधों की जानकारी

 

 

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के पालन में सभी प्रत्याशियों को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ अपने विरूद्ध दर्ज अपराधों की विस्तार से जानकारी निर्धारित प्रपत्र में देना होगी। साथ ही सभी अभ्यार्थियों को 3 अलग अलग दिन क्षेत्रीय समाचार पत्रों में तथा 3 बार इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनल्स पर अपने अपराधों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र सी-1 में घोषणा के माध्यम से देने संबंधी विज्ञापन प्रसारित कराना होगा। समाचार पत्रों में यह विज्ञापन 12 से अधिक बड़े आकार के फोन्ट में छपवाना होगा। इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों को भी निर्धारित प्रपत्र सी-2 में अपने राजनीतिक दल के अभ्यार्थियों के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी देना होगी।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!