मतदान दलों का प्रशिक्षण जारी

 

अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 17 नवम्बर को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए जिले में सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हंै। उन्होंने बताया कि मतदान दलों को मतदान से पूर्व प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि मतदान के दौरान कोई समस्या न आए। इसी क्रम में मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण गुरूवार से जिले के तीनों विकासखण्ड मुख्यालयों पर प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण 28 अक्टूबर तक हरदा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, टिमरनी के शासकीय महाविद्यालय और खिरकिया के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 2-2 शिफ्टों में जारी रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दलों को आयोग के निर्देशों और प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। शुक्रवार को टिमरनी के प्रशिक्षण केन्द्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने तथा खिरकिया के प्रशिक्षण केन्द्र में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने मतदान प्रशिक्षण का जायजा लिया। श्री सिसोनिया ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि मतदान के दौरान निष्पक्ष रहें। डॉ. गौड़ा ने प्रशिक्षार्थियों से कहा कि मतदान दलों के लिये आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें तथा इन दिशा निर्देशों व प्रावधानों का मतदान के दिन सख्ती से पालन कराएं।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!