स्थैतिक निगरानी दल व उड़नदस्ता ने की कार्यवाही

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। चेकिंग पोस्ट हंडिया द्वारा शुक्रवार को वेगेन आर कार एमपी 09 सीएल 1275 को चेकिंग दोरान ओम प्रकाश सेन निवासी गोगिया टिमरनी से 1.10 लाख रुपए जप्त किए। मौके पर ओम प्रकाश सेन द्वारा रुपयो के बारे में कोई भी कागजात पेश नहीं किए। दल प्रभारी महेंद्र लोवंशी एवं एएसआई सुभाष पवार, द्वारा राशि जब्त कर जिला कोषालय में जमा कराई गई। गुरुवार को टिमरनी उड़न दस्ता प्रभारी श्रीमती मनीषा तावड़े द्वारा भगवत सिंह पिता उमराव सिंह निवासी ग्राम बिच्छापुर जिला हरदा से 1 लाख रूपये की राशि जप्त की गई है। भागवत सिंह 500 रूपये की दो गड्डी लेकर जा रहे थे। पैसों के संबंध में जब उनसे जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई वैध दस्तावेज मौके पर दिखाए गए। इसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी द्वारा राशि जिला कोषालय में जमा कराई गई। इसके अलावा सुंदरलाल पुत्र बाबूलाल राजपूत निवासी ग्राम करताना से 7.40 लाख की राशि जप्त की गई। सुन्दरलाल से राशि के संबंध में दस्तावेज चाहे गए तो उनके द्वारा मौके पर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए। इसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी श्रीमती मनीषा तावड़े द्वारा राशि जब्त कर जिला कोषालय अधिकारी को जमा कराए गए। इस तरह कुल 8.40 लाख रुपए जब्त किए गए।

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!