यह बात गलत है…

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम कुकरावद स्थित चौराहें की है, जहां बदहाल यातायात व्यवस्था या यूं कहें कि नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया है। दरअसल, शुक्रवार को चौराहें पर हरदा जाने के लिए मजदूरों का जत्था बैठा हुआ था। तभी मगरधा से हरदा की तरफ जा रहा पिकअप वाहन वहां रूका और उसका चालक मजदूरों से बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सौदा तय होने पर सभी मजदूर पिकअप पर चढ़ गए। देखते ही देखते पूरी पिकअप खचाखच भरा गई। लेकिन पीछे बैठे तीन-चार लोग जगह के अभाव में असहज दिखने के साथ साथ रस्सी के बल लटके हुए थे। इसको लेकर कुछ देर उनके बीच आपसी बातचीत भी हुई। किंतु सुरक्षा को नजरअंदाज कर आखिरकार चालक ने पिकअप को आगे बढ़ाकर सारी बातों को विराम दे दिया। फिर क्या था, क्षमता से कहीं ज्यादा लोगों से भरी पिकअप मगरधा रोड पर भर्राटे भरती नजर आई। उधर, चौराहें पर पहले से मौजूद लोग इस पूरे माजरे पर अपनी नजर जमाये हुए थे। उनके जाते ही वे चट बोले पड़े मजदूरों की जल्दबाजी तो देखो कि जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे हैं। वहीं वाहन चालक भी दो पैसे के लालच में डूबा हुआ है। जबकि ये सब नियमों के विपरीत है। साथ ही हादसों के मुख्य कारणों में से एक है। बावजूद इस तरह की लापरवाही क्षेत्र में परवान चढ़ी है। जिस पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है, तभी व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा सकती है। फिलहाल कार्रवाई के अभाव में देखने वाला कह ही देता है, कि यह बात गलत है।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!