अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के दौरान सभी अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, होर्डिंग, बेनर लगाने के लिए समान अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। संयुक्त कलेक्टर रजनी वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के लिए जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हंै कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अभ्यर्थियों को प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग, बेनर व पोस्टर लगाने हेतु इस तरह की व्यवस्था करें कि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर उपलब्ध हों। जारी निर्देशों में उल्लेख किया गया है कि जितनी अवधि के लिए होर्डिंग, बैनर या पोस्टर लगाने की अनुमति दी गई है, उस अवधि के बाद यह प्रचार सामग्री हटा दी जाए। इस कार्य में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए।