अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.आरके दोगने ने गुरुवार को अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत हंडिया ब्लॉक के ग्राम कोलवा से की। जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा आज ग्राम कोलवां, पिडगांव में ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किया। साथ ही उन्होंने 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। जनसंपर्क के दौरान हरदा खुर्द, मंझली, अबगांवखुर्द, डगावानीमा, जिजगांव, सोनखेड़ी, भोनखेड़ी, इकडालिया, गांगियाखेड़ी, गोगिया, आलनपुर, भुन्नास में मतदाताओं को कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलने वाले लाभों के बारे में बताया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस प्रदेश के किसानों के 5 हॉर्स पावर तक के सिंचाई पंप के लिए मुफ्त बिजली देगी। किसानों को 12 घंटे सतत बिजली दी जाएगी। जनसम्पर्क के दौरान रामदीन पटेल, महेश पटेल, राधेश्याम सिरोही, भागीरथ पटेल, राजेश पटेल, रमेश पटेल, दीपक सारण, जितेंद्र सारण, पप्पू फड़ाक, शिव कापड़िया, मुकेश कलवानिया, कृष्णा विश्नोई सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।