अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियां जिले में आयोजित कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गुरूवार को जिला कोर्ट परिसर में नुक्कड़ नाटक, सेल्फी पाइन्ट व हस्ताक्षर अभियान जैसी गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया, न्यायाधीशगण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों से आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।