अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। इससे पूर्व मतदाता जागरूकता गतिविधियां जिले में आयोजित की जा रही है। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में टिमरनी जनपद पंचायत में रंगोली बनाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर सभी से मतदान की अपील की गई। साथ ही नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए नवदुर्गा उत्सव पाण्डालों में भी रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के लिये प्रेरित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरूवार को बालगृह भवन में स्वीप गतिविधि अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। सभी बालिकाओं द्वारा समाज से अपील की गई कि भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। बालक हायर सेकेंडरी स्कूल रहटगांव में स्वीप गतिविधियों के तहत छात्र-छात्राओं ने माता-पिता के नाम पाती लिखकर मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी में छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर निर्माण कर मतदान का संदेश दिया।