शत-प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

 

 

अनोखा तीर, हरदा। हरदा डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उन्हें पीले चावल देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य एलएन पाराशर, महाविद्यालय संचालक गिरीश सिंहल, डॉ.अभिलाषा सिंहल, उपप्राचार्य गणेश श्रीवास्तव, जिला संगठक सत्येन्द्रसिंह परिहार, श्रीमती सोनिया मोढ़, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनोरमा चौहान उपस्थित थी। स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु सभी विद्यार्थियों को पीले चावल बांटे गए और यह समझाया कि सभी को मतदान करना है। साथ ही मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों एवं स्टाफ ने अपने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए शपथ दिलाई। स्वीप गतिविधियों के आधार पर महाविद्यालय में आए दिन नई नई गतिविधियां कराई जा रही है। जिसमें आज मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान और मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण समारोह एवं पीले चावल वितरित किए गए। महाविद्यालय संचालक गिरीश सिंहल ने मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई। डॉ. अभिलाषा सिंहल ने बताया कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान में हम सभी की सहभागिता होना चाहिए और हमें सभी को मतदान हेतु पे्ररित करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोरमा चैहान ने बताया कि रासेयो के कारण ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर शिविरों के माध्यम से पहचान बनाई। कायक्रम का मुख्य आकर्षण स्वयंसेविका नमामि गुहा, शीतल गहलोद, राशि विश्नोई एवं साथियों का घूमर नृत्य रहा। इस अवसर पर श्रीमती सोनिया मोढ़, समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवक दिपेश, विराट, नीलेश, आर्यन, नमामि, पलक, सत्यम, भूरा, इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!