अनोखा तीर, हरदा। सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में विप्र सामाजिक एकता एवं धर्म प्रचार के संकल्प अंतर्गत साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन निरंतर जारी है। सोसायटी के पदाधिकारी विप्रजनों के सहयोग से उनके आवास तथा प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अपने अनुष्ठान को गतिमान बनाए हुए हैं। जिसमें वरिष्ठजनों के साथ ही ब्राह्मण समाज के युवा की सहभागिता सोसायटी के संकल्प को बल प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में नवरात्र के धार्मिक पर्व पर मगरधा रोड स्थित दयोदय गौशाला में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने की रूपरेखा तैयार की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक सचिव शिशिर गार्गव ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे से सभी सदस्य दयोदय गौशाला में एकत्रित होंगे। जहां सर्वप्रथम आचार्य एवं पुरोहितो के सानिध्य तथा मंत्रोंच्चार के बीच गौ-पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात सामूहित पाठ प्रारंभ होगा। धार्मिक आयोजन से जुड़े हरिनारायण जोशी, राजेश जोशी, विवेक बादर, प्रवीण काशिव, आचार्य प्रफ्फुल दुबे एवं उदय बेलापुरकर ने समस्त विप्रशक्ति से अनुष्ठान में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। बता दें कि करीब एक साल से सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ को निरंतरता प्रदान की है।
Views Today: 2
Total Views: 22