जय माता दी के उद्घोष के साथ शक्ति की भक्ति का महापर्व शुरू

schol-ad-1

अनोखा तीर, खातेगांव। शक्ति की भक्ति आराधना का नौ दिवसीय नवरात्रि महापर्व रविवार से प्रारंभ हो गया है, शुभ मुहूर्त में माताजी की प्रतिमाएं नगर के विभिन्न पंडालो में विराजमान की गई। घट स्थापना के लिए श्री सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति जवाहर चौक चौपाटी द्वारा स्थानीय इमली बाजार से श्रद्धा भक्ति के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भक्तगण माता रानी के भजनों पर झूमते हुए जय माता दी का घोष व जयकारे लग रहे थे। मंत्रोचार विधि विधान के साथ मुख्य पंडाल में माताजी की प्रतिमा विराजित की गई। जवाहर चौक समिति के संयोजक विजय गर्ग दीपक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नवरात्रि महोत्सव के 55वें वर्ष प्रतिदिन हवन-पूजन, आरती, कन्याभोज होंगे। जवाहर चौक के चारों ओर आकर्षण रंगीन रोशनी की गई है। माताजी का भव्य दरबार सजाया गया है। रोज रात्रि में अलग-अलग फलियारी महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा एवं अंतिम दिन जवाहर चौक से भव्य विसर्जन जुलूस चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। जिसमें अखाड़े गरबा मंडल चलित झांकी सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। हिंद रक्षक संगठन के संयोजक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि जवाहर चौक पर ही प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में संगीतमय आरती की जाएगी एवं 16 अक्टूबर को माता जी के रूपों की सजीव झांकियां, 17 को माता जी के नौ रूपों की चैतन्य झांकियां का प्रदर्शन होगा। 18 को श्री श्याम संगीत कला केंद्र के बच्चों द्वारा भगवती का जागरण व भजन संध्या होगी। 19 को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त स्पोर्टी विंग्स एकेडमी के बाल कलाकारों द्वारा मलखंब योग जिम्नास्ट का प्रदर्शन किया जाएगा। 20 को धार्मिक भजनों पर नृत्य प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। 21 को धार्मिक तंबोला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं 22 अक्टूबर को 1008 दीपों से महाआरती होगी। 56 भोग की महाप्रसादी 5100 नग सेवफल का वितरण एवं 551 किलो फलियारी खिचड़ी की महाप्रसादी का वितरण होगा। अंतिम दिवस भव्य विसर्जन जुलूस चल समारोह निकाला जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 118

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!