आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के खंडवा बायपास मार्ग की है। बायपास पर सेंटमेरी स्कूल एवं कोलवां रोड या यूं कहें कि नवनिर्मित कालोनी के ठीक सामने अंधे मोड हैं। जहां तेज रफ्तार वाहनों की एन्ट्री दौरान छोटे-मोटी वाहन किनारा कर लेते हैं। खासकर इन दोनों अंधे मोड पर एहतियात बेहद जरूरी है। क्योंकि दोनों जगह सुरक्षात्मक तथा वाहन चालकों के लिये सख्त हिदायती संदेश नही लिखे हैं। जिस वजह से कई लोग सावधानी के अभाव में आवागमन कर रहे हैं। विशेषकर बाहरी शख्स याने अन्य जिले का रहवासी जो शहर से होकर गुजरते हैं, वे इन सब बातों से अनभिज्ञ रहते हैं। उनके हितार्थ तथा शहरवासियों को जागरूक बनाए रखने की दृष्टि से इन दोनों जगहों पर मोड संबंधी सूचना बोर्ड की आवश्यकता है। जिसे स्थानीय लोगों ने अपने सुझावों के मध्य शीर्ष पर रखा है। साथ दुर्घटनाओं की रोकथाम की दृष्टि से यह कार्रवाई जनहितार्थ है। बता दें कि इन दोनों मोड पर बेलगाम वाहनों की आवाजाही के चलते कई दफा हादसे की नौबत बन चुकी है। यही कारण लोग इस समस्या को लेकर मुखर हो कहने लगे हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 52