अनोखा तीर, हरदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो चुकी है। राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर जनसभाओं, रैली, जुलूसों, लाउडस्पीकर, चुनाव प्रचार के लिए वाहनों के उपयोग तथा गैर वाणिज्यिक, दुरूस्थ, अनियंत्रित हवाई अड्डे अथवा हेलीपेड के लिए सिंगल विन्डो परमिशन सेल के माध्यम से अनुमतियां प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष क्रमांक 7 में सिंगल विंडो परमिशन सेल स्थापित किया गया है। अपर कलेक्टर हरदा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को इस सिंगल विंडो परमिशन सेल के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने सिंगल विंडो सेल में जिला प्रबन्धक लोक सेवा प्रबन्धन हरदा नितिन वर्मा, स्टेनो टाइपिस्ट जिला कार्यालय हरदा राजरतन ठाकुर, सहायक प्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा, लोक निर्माण विभाग के ओमप्रकाश पासी तथा नगर पालिका परिषद हरदा के विवेक दुबे को सहायक नियुक्त किया है। इसके अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर जिला कार्यालय हरदा सत्येन्द्र सोनी को ऑपरेटर तथा उपनिरीक्षक थाना हरदा श्री दिनेश रावत को परमिशन सेल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देशित किया है कि परमिशन सेल इंचार्ज अथवा सहायक कर्मचारी द्वारा लॉगबुक संधारित की जाएगी, जिसमें आवेदन प्राप्ति, विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों को भेजे गये पत्र, अनुमति अथवा निर्णय आदि की प्रत्येक स्टेज पर तिथि एवं समयवार जानकारी संकलित करेंगे। अनुज्ञाएं सिंगल विण्डो सिस्टम पर पहले आएं पहले पाएं के आधार पर जारी की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस से संबंधित अनुमति परमिशन सेल इंचार्ज द्वारा प्राप्त की जाए और आवेदक को अलग से यातायात पुलिस से अनुमति प्राप्त करने को नहीं कहा जाए। परमिशन सेल इंचार्ज अथवा सहायक कर्मचारी अन्य संबंधित विभागों जैसे- दमकल विभाग, नगरीय निकाय, भूमि एजेंसियों के मालिक आदि की अनुमतियां प्राप्त कर अनुज्ञाएं आवेदन प्राप्ति के 36 घंटे के अन्दर राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों को प्रदान करेंगे। हेलिपेड के उपयोग के लिए परमिशन सेल इंचार्ज द्वारा पृथक रजिस्टर संधारित किया जाएगा। राजनैतिक दलों अथवा अभ्यर्थियों द्वारा हेलिपेड के उपयोग के लिए हेलीकाप्टर उतरने के समय से 24 घंटे पूर्व आवेदन देना होगा, हेलिकॉप्टर उतरने का स्थान तथा हेलिकॉप्टर में आने वाले यात्रियों की जानकारी देना होगी।