कलेक्टर ने दौरा कर निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाएं देखीं

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने बुधवार को छीपानेर में जिला की सीमा पर स्थापित जांच चौकी का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमा पर निरीक्षण चौकी स्थापित कर स्थैतिक निगरानी दल तैनात किए हंै। ये दल निर्वाचन के दौरान अन्य जिलों से हरदा जिले में आने वाले वाहनों की जांच लगातार कर रहे है। कलेक्टर श्री गर्ग ने स्थैतिक निगरानी दल में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि हरदा जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की जांच करें और निर्वाचन आयोग के प्रावधान अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

एसडीएम कार्यालय टिमरनी का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गर्ग ने एसडीएम कार्यालय टिमरनी पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन के लिए तैयार रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होने एसडीएम महेश बड़ोले से कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से जो भी सामग्री की आवश्यकता हो, उसकी डिमाण्ड भेज दें। उन्होने टिमरनी क्षेत्र में सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी भी एसडीएम श्री बड़ोले से ली। कलेक्टर श्री गर्ग ने विधानसभा निर्वाचन के अभ्यर्थियों के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित कर उन्हें आवश्यक अनुमति समय सीमा में उपलब्ध कराई जाएं। उन्होने टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक सभाओं के लिए मैदान व स्थान चिन्हित कर लें और निर्धारित स्थान पर ही आमसभाएं करने की अनुमति अभ्यर्थियों को दी जाए।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!