अनोखा तीर, हरदा। होली फेथ कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी कंचना चौहान ने कहा कि स्वयंसेवक समाज सेवा के माध्यम से स्वयं के व्यक्तित्व का विकास करते है। राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा के साथ- साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में अंदर नेतृत्व एवं समाज सेवा का गुण विकसित करती हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के गणेश मादुलकर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करती है। इसमें विभिन्न सामाजिक जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। जैसे श्रमदान, स्वच्छता अभियान, बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण आदि। स्वयंसेवको ने पिछले दो वर्ष की गतिविधियों एवं शिविर के अनुभव बताए कि किस तरह से स्वयंसेवक विभिन्न सामाजिक जन जागरूकता के कार्य करते हैं और उससे हमारे अंदर नेतृत्व, अनुशासन, समय प्रबंधन एवं समाज सेवा जैसे गुणों का विकास होता है। इसके बाद अरविन्द डाले, डॉ. विभा अग्रवाल, योगेश सेजकर ने भी स्वयंसेवकों को समाजसेवा के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य नीरजा डाले ने स्वयंसेवकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कार्यक्रम में स्वयंसेवक अखिलेश देवडा, राज अमकारे, अभिषेक माणिक, रक्षा मौर्य, सुमित रानी, आलोक दमाड़े, कुलदीप मालवीय, मानसी चौकसे , प्रियंका राठौर, माया बिल्लोरे, राजीव गोलू व महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।