अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव के निर्देश अनुसार 3 से 12 सितंबर तक कैंप का आयोजन कसा बड़वानी में किया गया। जिसमें 12 सितंबर को अंडर 15 बालिकाओं की टीम कर्नाटक के लिए रवाना हुई। इस प्रशिक्षण में 35 बालिकाओं का सेलेक्शन मध्य प्रदेश द्वारा किया गया था। कासा अकादमी के सचिव शाहरुख़ कुरैशी को नियुक्त किया गया और उन्हीं के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के चयन समिति द्वारा मध्यप्रदेश के 22 बालिकाओं का चयन किया गया। मध्यप्रदेश के हरदा, खरगोन, ग्वालियर, शाजापुर, भोपाल, सिंगरौली, बालाघाट, सीहोर, इन्दौर, बड़वानी, छिंदवाड़ा की बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जीके श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सचिव अमित रंजन देव, मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सह सचिव एवं जिला फुटबाल संघ हरदा के अध्यक्ष संजीव दुबे, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष संजय दुबे, राजेश तिवारी राजू दादा, सुनील वर्मा, राजेश बिलिया, मेहमुद हुसेन, सचिव सुनील पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, जिला कोच राजेश्वर पटेल, इमरान खान, सलमा खान, विकास खंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला हरदा सभी पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया और टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए शूभकामनाए दी।
Views Today: 6
Total Views: 208