अनोखा तीर, हरदा। आंगनबाड़ी केंद्रो पर 11 से 20 सितंबर तक 10 दिवसीय शारीरिक माप अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने अभियान के तहत छिदगांव मेल व पिपल्याकला में आंगनबाड़ी केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने 6 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों की वजन एवं लंबाई व ऊंचाई का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पोषण ट्रैकर एप में शत प्रतिशत जानकारी प्रविष्टि के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अंशु तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।