कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

 

अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन के साथ मगरधा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम काटने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम गुठानिया, मगरधा व बालागांव आदि ग्रामों का दौरा कर मतदान केन्द्र देखे। उन्होने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए कि सूची में जोड़े गए मतदाताओं और सूची से हटाये गए मतदाताओं की जानकारी पोर्टल पर आज ही अपडेट करें। उन्होने सेक्टर ऑफिसर से मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिए की कोई भी मृत व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज न रहे यह सुनिश्चित किया जाए कलेक्टर श्री गर्ग ने ग्राम गुठानिया और बालागांव में जनसंख्या के अनुपात में मतदाता संख्या कम पाए जाने पर नाराजगी प्रकट की। कलेक्टर श्री गर्ग ने दिव्यांग मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने ग्राम बाला गांव के मतदान केंद्र में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप बनवाने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक श्री कंचन ने इस दौरान उपस्थित थाना प्रभारी से गांव में गत वर्षों में दर्ज हुए अपराधों की जानकारी ली।

Loading

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!