सीएम की घोषणाओं से अतिथि विद्वानों में हर्ष

 

अनोखा तीर हरदा। पालिटेक्निक अतिथि विद्वानों की महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा की गई घोषणाओं से अतिथि विद्वानों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस महापंचायत में सीएम ने अतिथि विद्वानों को 50 हजार रुपए तक प्रतिमाह भुगतान करने की घोषणा की है। पॉलीटेक्निक अतिथि विद्वान संघ के अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपर मुख्य सचिव व आयुक्त के साथ अन्य विभागीय में अधिकारियों अपर सचिव, विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार गांधी, तकनीकी शिक्षा संचालनालय संचालक एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रो.वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार राव व अन्य विभागीय अधिकारियों के समक्ष घोषणा की हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण घोषणा लगातार कार्यरत अतिथि विद्वान अब सेवा से बाहर नहीं होंगे। इसके अलावा नियमित भर्ती में 25 प्रतिशत आरक्षण, शासकीय सेवकों की तरह समस्त अवकाश, फाल आउट को वापस लेने की घोषणा की हैं। इसका संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रविकांत खटीक, महासचिव देवीदीन अहिरवार, सचिव दिनेश कुमार सेन, उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू, बसंत बागरी, इंजीनियरिंग कॉलेज सागर से यशवंत कुर्मी, रीवा से शरद मिश्रा, उज्जैन से मनीष कुमार एवं रूपेश यादव, जबलपुर से प्रदीप यादव व अन्य अतिथि व्याख्याताओं ने स्वागत कर मुख्यमंत्री व तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!