अनोखा तीर, हरदा। हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र के किसानों व किसान संघों द्वारा अवगत कराया गया था कि उनके द्वारा अल्पावधि फसल ऋणों की राशि को देय तिथि के पूर्व अदा कर दिया गया था। इसके बावजूद समिति द्वारा उन्हें ब्याज जमा कराने हेतु सूचना दी गई थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. होशंगाबाद ने बताया कि इस संबंध में शाखा एवं समिति स्तर पर जांच की गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि शाखा स्थित डीएमआर खातों एवं समिति स्थित ऋणी किसानों के खातों में अंतर था। यह अंतर डीएमआर खातों में किसानों के के्रडिट बेलेन्स को न लिए जाने की वजह से हुआ था। इस संबंध में नर्मदापुरम एवं हरदा जिले की समस्त शाखाओं को विसंगति दूर करने के लिए लिखित में निर्देश जारी किए गए है। साथ ही समस्त शाखा प्रबन्धकों से यह प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हंै कि जिन किसानों से ब्याज राशि ली गई थी, वह उनके खातों में वापस कर दी गई।