अनोखा तीर, हरदा। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। शौर्य यात्रा छीपानेर रोड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरी। इस दौरान कार्यकर्ता हाथों में ध्वजा थामे जय-जय श्री राम के जयघोष लगा रहे थे। अंत में यात्रा स्थानीय वीर तेजाजी चौक पर आमसभा में तब्दील हुई। इस मौके पर बजरंग दल के प्रान्त संयोजक सुशील सुडेले, प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी, सिख समाज से राजवीर ज्ञानी, संत गुलाब महाराज, रेखा विश्नोई, कमला सोनी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री सुडेले ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने ओजस्वी वक्तव्य दिया। वहीं गोपाल सोनी ने सनातन धर्म का शौर्य विषय पर अपनी बात रखी। विश्व हिन्दू परिषद के प्रचार प्रसार प्रमुख गौतम जैन ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम दौरान वक्ताओं ने संगठन का प्रमुख उद्देेश्य बताया। साथ ही संगठन में शक्ति पर जोर दिया गया। इस दौरान प्रान्त धर्माचार्य प्रमुख दीपक सोनी और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।