अनोखा तीर, हरदा। बुन्देलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज संगठन के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय गौर क्षात्रावास में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा का पूजन कर प्रारंभ की गई। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत कर सेवानिवृत्त शिक्षकों के चरण पखार कर उन्हें शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा उपस्थित सामाजिक बंधुओं को मार्गदर्शित किया गया एवं समाजसेवा में निष्ठापूर्वक तन, मन, धन से सहयोग करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोकुल गौर एवं आभार शिक्षक आरएस गौर द्वारा किया गया। समाज के सचिव राजनारायण गौर ने बताया कि जिसने हमें जीवन में शिक्षा का महत्व बताया ऐसे गुरुजनों का आज समाज के द्वारा सम्मान समारोह रखा गया था। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण गौर, पूर्व सचिव संतोष गौर, सुरेश गौर, मनीष गौर, विपीन गौर, रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम गौर पूर्व जिला अध्यक्ष, रामस्वरूप गौर रिटायर्ड शिक्षक रहटगांव, गुलाबचंद गौर, प्रभुदयाल गौर, ग्यारसराम गौर, सतनारायण गौर, लवकुश गौर, बालकिशन गौर अन्य सामाजिक लोग मौजूद रहे।
Views Today: 2
Total Views: 32