अनोखा तीर, हरदा। आगामी 17 सितंबर को तेजाजी महाराज की ध्वज यात्रा मां नर्मदा के नाभी स्थल हंडिया स्थित तेजाजी मंदिर से राजस्थान के खरनाल के लिए प्रस्थान करेगी। इसलिए यात्रा प्रभारी के द्वारा आज प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण देने यात्रा प्रभारी रामदीन सेवालिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष जाणी, देवास जिलाध्यक्ष विनोद फड़ोलिया, उज्जैन संभाग मीडिया प्रभारी श्याम सिरोही, हरदा जिलाध्यक्ष रामनिवास घासल मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 80