आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र से लगी गली हैं। जो करताना वालों के ठीक सामने है। यहां गली के शुरूआती छोर पर रखी कचरा पेटी के आसपास कचरा फेला रहाता है। जिसके चलते गली में गंदगी का अंबार रहता है। वहीं बारिश के दिनों में यही समस्या ओर ज्यादा गहरा जाती है। इस बारे में जागरूक नागरिकों का कहना है कि कचरा पेटी केवल शोपीस बनकर खड़ी हैं। वहीं कई जगहों पर यही पेटियां औंधे मुंह पड़ी हुई हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस ओर कोई खास ध्यान नही है। जबकि कचरा पेटियों की लगातार मॉनीटरिंग की जानी थी। वहीं स्थानीय रहवासियों को स्वच्छता के प्रति पाबंद कर यहां-वहां कचरा ना फेंकने की हिदायत जरूरी है, तब कहीं व्यवस्था का सुचारू संचालन की उम्मीद जताई जा सकती है। जिससे स्वच्छ भारत अभियान की समस्त मंशाओं को बल मिल सके। साथ ही शहर में व्याप्त गंदगी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। क्योंकि इन सबके अभाव में लोग तो कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 30