अनोखा तीर, हरदा। रविवार दोपहर देवास जिले के एक 30 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खातेगांव तहसील के ग्राम निमारदी में रहने वाले शुकलाल पिता श्यामलाल उम्र 30 वर्ष ने रविवार दोपहर को अपने परिजनों के साथ भोजन किया। जिसके कुछ देर बाद उसने घर के दूसरे कमरे में जाकर जहरीली दवा का सेवन कर लिया। मृतक के भाई शंकर ने बताया कि जब शुकलाल को घबराहट और उल्टियां होने लगी। तभी उसने परिजनों को बताया कि उसने सल्फॉस का सेवन कर लिया है। जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल हरदा जिला अस्पताल में उपचार के लिए ला रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मृतक की चार साल पहले शादी हो गई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया था। जिला अस्पताल में शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Views Today: 2
Total Views: 54