वार्ड में बाहरी वोटरों के नाम की शिकायत

schol-ad-1

 

अनोखा तीर हरदा। बीते चुनावों में अनेक बार अज्ञात लोगों और बाहरी वोटरों द्वारा वोट डाले जाने की शिकायत होती आई है। पूर्व में मतदाता सूची पुनरीक्षण दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान न देने से यह समस्या बनी रही है। मगर इस बार जिला मुख्यालय के एक वार्ड 14 में पुनरीक्षण कार्य दौरान वार्ड पार्षद श्रीमती जैबुन्निशा सईद खान मुन्ना पटेल ने समय रहते बाहरी वोटरों के नाम मतदाता सूची में होने की शिकायत चुनाव आयोग को की है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके वार्ड नं. 14 की सूची में भाग क्र. 2 में वोटर क्र. 824 से लेकर 1000 कुछ तक फर्जी नाम जुड़े हुए हैं। इन नामों के व्यक्तियों को पहले कभी वार्ड में देखा नहीं गया और न ही उनका कोई मकान है। इस बारे में पार्षद ने बीएलओ को अवगत करा दिया है। बीएलओ ने भी स्वीकार किया कि यह लोग इस वार्ड में नहीं रहते है। फिर भी सूची से उक्त नाम नहीं काटे गए।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

error: Content is protected !!