वाहन चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पुलिस लाइन में पदस्थ एक वाहन चालक की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस लाइन में पदस्थ वाहन चालक आरक्षक शैलेन्द्र सिंह पिता गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 42 साल रविवार सुबह करीब पांच बजे उठकर मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वहां से वापस आकर अपने सरकारी आवास पर सो गए। वहीं सुबह साढ़े सात बजे जब पत्नी ने उन्हें उठाया तो वे नहीं उठे। इसके बाद तत्काल आसपास के लोगो को बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक का एक बेटा ओर बेटी है। मृतक को साइलेंट अटैक आने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का स्पष्ट हो पाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

error: Content is protected !!