डॉक्टर ने तो मरीजों को टच करके भी नहीं देखा।।
सनी गुरूदत्ता शाजापुर– जिले के शासकीय अस्पताल में एक महिला शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री इंदर सिंर परमार के सामने डॉक्टरों पर ही भड़क गई। महिला ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘इन्होंने मरीजों को टच करके भी नहीं देखा। वे दर्द से कराह रहे हैं, उसके बाद भी नहीं देख रहे। दर्द की गोलियां भी मैंने बाहर से मंगवाकर सभी को दी। मेरे चिल्लाने पर ही टिटनेस के इंजेक्शन लगाए गए।
अस्पताल में मरने से अच्छा है .. घर पर ही मरना…
महिला ने कहा कि, अगर यह स्टाफ है तो हमें घर पर ही मरना है। घर से इतनी दूर आकर हमारा राम नाम सत्य हो, इससे अच्छा है घर वालों के सामने ही दम तोड़ देते।
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया
दोपहर में बोलाई गांव के हनुमान मंदिर में भंडारा था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंती में जा गिरी। हादसे में हर्षिता नाम की बच्ची की मौत हो गई। 6 श्रद्धालु घायल हो गए। घायल अलम, देवकलम, राजकुमारी, जमनाबाई, सपना और पूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मंत्री श्री परमार घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों को इलाज नहीं मिलने पर महिला ने मंत्री से डॉक्टरों की शिकायत कर दी। मरीजों की बात सुनकर मंत्री भी अस्पताल की व्यवस्थाओं से नाराज हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन और डॉक्टरों को व्यवस्था सुधारने और तुरंत इलाज करने के निर्देश दिए।मंत्री ने अस्पताल व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश भी दे दिए।
मंत्री जी ने कहा….
यह हादसा वाकई दुखदायी है। हमारे विधानसभा क्षेत्र की एक बालिका असमय मृत्यु हो जाना काफी दुखद है । अचानक हुए इस हादसे से व्यवस्थाओं को लेकर महिला ने नाराजगी जताई है। मेरे द्वारा व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।
इंदर सिंह परमार
सामान्य प्रशासन एवम् शिक्षा मंत्री मध्यप्रदेश शासन
Views Today: 4
Total Views: 48