देवास- शहर में वीर गोगा देव महाराज का भव्य चल समारोह गोगा नवमी के उपलक्ष्य में शहर के प्रमुख मार्गों पर निकला। चल समारोह का जगह-जगह धार्मिक-राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। चल समारोह में आकर्षक झांकिया भी शामिल थी। चल समारोह में अखाड़ों के कलाकारों द्वारा एक से बढक़र एक करतब दिखाए। उत्साह के साथ चल समारोह में वाल्मीकि समाज के साथ सर्व हिन्दू समाज के लोग भी शामिल हुए। देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सोलंकी द्वारा चल समारोह में शामिल प्रत्येक छड़ी को 11-11 हजार रुपए स्वेच्छानुदान राशि दी गई।
जबकि एक बच्चों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाने वाले अखाड़े को भी 11 हजार रुपए की राशि भेंट की गई। सांसद महेन्द्र सोलंकी ने बताया कि गोगा नवमी के उपलक्ष्य में गोगा देवजी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात गोगा देवजी का चल समारोह देवास शहर में निकल रहा है। वाल्मीकि समाज ही नहीं सर्व हिन्दू समाज बहुत उत्साह के साथ इस समारोह में शामिल हुआ है। सभी को बधाई दी गई है। मेरी और से जितनी भी छड़ी निकली है सभी को 11-11 हजार रुपए स्वेच्छानुदान राशि समर्पित की गई है।
Views Today: 4
Total Views: 76