खरीफ फसलों को मिली राहत, अब जलस्तर पर नजर

schol-ad-1

पिछले 24 घंटों में16.2 मि.मी. वर्षा, कुल 31 इंच बारिश

जिले में करीब एक पखवाड़ा बारिश की बेरूखी के चलते जहां सड़कों पर धूल के गुबार उड़ने लगे थे, वहीं चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को तीखी उमस से जूझना पड़ा। साथ ही सबसे आवश्यक खेतों में खड़ी खरीफ फसलों की प्यास दिनोंदिन बढ़ रही थी। जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई थी। किंतु सितम्बर माह के पहले सप्ताह में फिर सक्रिय हुआ मानसून ने उनकी सारी चिंताओं को दूर कर दिया है। जिले में बीतें 5 दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है।  

अनोखा तीर, हरदा। जिले में झमाझम बारिश का दौरान जारी है। जिसके चलते खरीफ फसलों की रौनक एक बार फिर लौट आई है। वहीं क्षेत्र के किसानों को भी लंबी राहत मिली है। क्योंकि एक सप्ताह पहले फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ने की बात सामने आ रही थी। किंतु किसानों की इन सब चिंताओं को उस समय विराम मिला। जब क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हुई , जो अब भी जारी है। साथ ही सोयाबीन- मक्का समेत अन्य फसलों को पर्याप्त पानी मिलते ही नया जीवन दान मिल गया है। इतना ही नही, किसानों को ये उम्मीद बंध गई है कि फसलें अब मार नही खाएंगी। ऐसे में अब किसानों के साथ-साथ प्रशासन की नजर भू-जलस्तर पर है। बता दें कि जिले में करीब 15 दिनों तक बारिश की कोई सुगबुगाहट नही थी। हालात यह थे कि वर्षा ऋतु में सड़कों पर धूल के गुबार उड़ रहे थे, वहीं चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को तीखी उमस का सामना करना पड़ा। इन सबके अलावा सबसे जरूरी खेतों में खड़ी खरीफ फसलें पानी की मांग करने लगी थी। जिस वजह से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई थी। किंतु बीतें दिनों फिर सक्रिय हुए मानसून ने किसानों की सारी चिंताओं को बेफिक्री में तब्दील कर दिया है।

24 घंटों में 16.2 मिमी बारिश

अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटों में 16.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसको मिलाकर अब तक जिले में 762.8 मि.मी. वर्षा यानी करीब 31 इंच वर्षा हो चुकी है। अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक २४ घंटे में सर्वाधिक वर्षा हरदा तहसील में दर्ज हुई है। जबकि टिमरनी एवं रहटगांव तहसील क्षेत्र में सबसे कम वर्षा हुई है। जानकारी के अनुसार हरदा में 24.4 मि.मी., खिरकिया में 28 मि.मी., रहटगांव में 7.3 मि.मी. तथा टिमरनी में 5.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की है।

हरदा आगे, रहटगांव सबसे पीछे

जिले में इस साल अब तक हुई कुल वर्षा में हरदा तहसील सबसे आगे है। वहीं रहटगांव तहसील सबसे पीछे छूट गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा में अब तक 831.1 मि.मी., टिमरनी में 816.8 मि.मी., खिरकिया में 804.3 मि.मी. तथा रहटगांव में 599.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पिछले साल 9 सितम्बर तक 1280.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी। गत वर्ष 9 सितम्बर तक हरदा तहसील में 1251.3 मि.मी., टिमरनी में 1531.2 मि.मी., खिरकिया में 1058.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की थी।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

error: Content is protected !!