आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के अन्नापुरा स्थित चौराहें का लंबे समय से बुरा हाल है। यहां पाइप लाइन में लिकेज के चलते कई महिनों से कीचड़ भरा माहौल है। जिसके कारण राहगिरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि यहां व्याप्त इस समस्या का कई दफा सुधार कार्य हो चुका है। बावजूद इसका पुख्ता बंदोबस्त नही हो सका है। परिणामस्वरूप चौराहें की सूरत बदल गई है। इस बारे में लोगों का कहना है कि कभी यहां तो कभी वहां से पानी बहने लगता है। हालांकि शिकायत मिलते ही नपा की जलप्रदाय शाखा का मैदानी अमला प्राथमिकता से यहां पहुंचता है, जो सबसे पहले गड्ढा खोदकर मर्ज ढूंढता है। तत्पश्चात, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का सुधार कार्य भी करते हंै। लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर वही पानी बहता दिखाई देता है। इन सबके बीच बार-बार केवल यहीं सवाल उठते हैं कि आखिर माजरा क्या है व कब स्थायी समाधान होगा ? क्योंकि लंबे वक्त तक अन्नापुरा चौराहें पर इस समस्या की मौजूदगी अब चर्चाओं का रूप लेने लगी है। यही वजह है कि आते-जाते समय लोग कहने लगे हैं, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 48