यह बात गलत है…..

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर सेंटमेरी स्कूल के ठीक साइड से गुजरे मंडी मार्ग का दृश्य है। जहां मार्ग की शुरूआत ही गड्ढो से होती है। जहां दो एवं चारपहिया वाहन हिचकोले खाते दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर मंडी प्रबंधन का इस ओर ध्यान नही है। जिसका खामियाजा यहां से गुजरने वाले किसानों के साथ-साथ राहगिरों को भी असुविधाओं से रूबरू होना पड़ रहा है। इतना ही नही, तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होने का डर भी बना रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी रोड स्थित ये गहरा गड्ढा लोगों की मुसीबत बना हुआ है, जो सुगम आवागमन की दिशा में किसी बाधा से कम नही है। जिसकी मरम्मत अथवा सुधार कार्य की अब आवाज उठने लगी है। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों के दबाव से यह हालात बने हैं। आते-जाते वक्त गड्ढे में गाड़ी का चक्का उतरते ही वाहन कंट्रोल खोने लगता है। स्थिति यह है कि आए दिन इस मार्ग से आना-जाना करने वाले वाहनों चालकों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है। यही कारण है कि यहां से गुजरते समय लोग कहना नही चूकते, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 30

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!