देवास के खिलाडिय़ों ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

schol-ad-1
देवास- मध्यप्रदेश स्केट्स खो के सचिव पावन पाटिल ने बताया कि एलएनसीटी कॉलेज, रायसेन रोड, भोपाल मप्र में आयोजित हुई। देवास के खिलाडिय़ों ने अंडर 11 बालक में स्वर्ण, बालिका में रजत, अंडर 18 में दोनो वर्ग स्वर्ण प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। स्केट्स खो इंडिया के डायरेक्टर विनीत वर्मा, इंडिया सचिव दीपक शर्मा, ड्रॉप रो बाल मप्र सचिव और एलएनसीटी के एचओडी पंकज जैन रोलर बास्केटबॉल मध्यप्रदेश सचिव पवन यादव ने मेडल पहनाकर खिलाडिय़ों को आशीर्वाद वचन भी दिए।
बेस्ट प्लेयर अवार्ड गुजरात के विहान और मध्य प्रदेश से देवास जिले की ही मयशा को प्राप्त हुआ।कोच और ऑफिशियल की भूमिका  देवराज सांगते, राजवीर ठाकुर, उर्वशी मंडलोई, रश्मि ठाकुर, हर्षिता कौशल, रैना कोशल, प्रियांशी कदम, आनंद बालोदिया ने निभाई।इस उपलब्धि पर चेतन राठौड़ प्रेस क्लब सचिव, सूरज वामनीय, तन्मय मेहता, विशाल सिंह, प्रियंका ठाकुर, हरिप्रिया आदि ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आभार पवन यादव ने माना।

Views Today: 4

Total Views: 110

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!