पुराने हरसूद रोड पर होगी पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा, लगेगा दरबार

schol-ad-1

खंडवा- सनातन धर्म के प्रचारक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का आगमन जिले में 23 सितंबर को होने जा रहा है। आदिवासी क्षेत्र हरसूद विधानसभा के क्षेत्र वासियों को धर्म लाभ के साथ शास्त्रीजी के दर्शन करने का लाभ प्राप्त हो इस हेतु क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के अनुरोध निवेदन पर धीरेंद्र शास्त्री ने 23 और 24 सितंबर हरसूद में कथा करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा एवं तैयारियों को लेकर मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने क्षेत्र वासियों के साथ बैठकर तैयारी को लेकर चर्चा की। श्री शाह ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि शास्त्री जी की कथा सुनने का हम सभी को अवसर प्राप्त हो रहा है।

लाखों की संख्या में शास्त्री जी की कथा में श्रद्धालु शामिल होंगे। हरसूद के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी धर्म कथा का आयोजन होगा। हम सबको मेजबान बनकर कथा का लाभ भी लेना है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा भी करनी है। सभी उपस्थितजन अपने-अपने दायित्व के कार्य की जिम्मेदारी भी लें। हम सभी क्षेत्रवासियों को यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है धर्म लाभ लेकर इस कार्य में सहयोगी भी बने। शास्त्री जी की कथा एक ऐतिहासिक कथा बने इस हेतु आप सभी का समर्पण एवं सहयोग अपेक्षित है। आयोजित बैठक में क्षेत्र के सभी सामाजिक बंधु, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। बैठक के पश्चात मंत्री कुंवर विजय शाह उपस्थितजनों के साथ कथा स्थल का अवलोकन करने पहुंचे। बैठक सुभाष कोठारी, संतोष सोनी, संतोष सिटोके कमल खंडेलवाल, सौभाग सांड, मोनी सोमानी, कमलाकांत भारद्वाज, रामचंद्र भाटी, शुभम तिवारी, रामप्रसाद कवाडे, रामू यादव, मुकेश वर्मा, विजय मंत्री, रामनिवास पटेल, महेंद्र राजपूत, प्रीतम डोटवा, हर्षल तोमर एवं सभी धर्म प्रेमी जनप्रतिनिधि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 200

Leave a Reply

error: Content is protected !!