यह बात गलत है…..

schol-ad-1

आप जो यह स्तीर देख रहे हैं, वह शहर के मुख्य बाजार घंटाघर में शिवाजी चौक के पास का नजारा है। जहां अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम का बुरा हाल है। पॉलीथिन समेत अन्य कचरा फंस जाने के कारण आएदिन पानी की निकासी बाधित होती है। जिसका सीधा असर यहां से गुजरने वाले लोगों पर पड़ता है, वहीं आसपास के रहवासी तथा दुकानदार इस समस्या खासे परेशान हैं। क्योंकि ड्रेनेज के इसी चेंबर से गंदा पानी सड़क पर बहता है। इतना ही नही, वाहनों के आते-जाते वक्त या यूं कहें कि तीज-त्यौहार के समय ये समस्या ओर अधिक गहरा जाती है। इसकी मुख्य वजह यह मार्ग शहरवासियों को बाजार से जोड़ता है। शायद यही कारण है कि यहां व्याप्त अव्यवस्था को देखकर शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। इस बारे में जागरूक लोगों का कहना है कि ये सब प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। जिस वजह से मैदानी अमला मानो सुस्त पड़ा हो। वहीं जबावदेही तथा बेहतर परिणामों की कोई फिक्र नही है। ऐसे हालातों में जहां इन कमियों के कारणों को तलाशना जरूरी है। साथ ही उन सबका समाधान कर व्यवस्था बहाल कराये जाने की दरकार है। यहां ऐसा भी नही कि ये सब पूरी तरह ठप्प हो गया। परंतु ये भी गलत नही कि पहले जैसी बात नही दिख रही है। बदली-बदली तस्वीर को देखकर लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 4

Total Views: 188

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!