अनोखा तीर, हरदा। शहर के गोलापुरा स्थित श्री गोंसाईं मंदिर में सात दिवसीय रामसत्ता प्रारंभ हो गई है। दूसरे दिन यानि शुक्रवार से भजन मंडलों का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है, जो कि जन्माष्टमी तक चलेगा। इस बीच हर रोज दूरदराज ग्रामों से आने वाले भजन मंडल अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। वहीं दोपहर में महिला मंडल तमाम व्यवस्थाओं का संचालन करेगा। गालव पूर्व त्यागी ब्राहम्ण समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस साल भी सात दिवसीय राम नाम जाप का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है। उन्होंनें बताया कि कई दशकों ने गोसाई मंदिर में रामसत्ता बैठाई जा रही है, जहां क्षेत्र के भजन मंडलों का समागम होता है। उन्होंनें क्षेत्र के भजनप्रेमियों से राम नाम जाप में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
Views Today: 2
Total Views: 244

