बस स्टैंड पर सांड का आतंक, यात्री हो रहे जख्मी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस नया बसस्टैंड क्षेत्र असामाजिक तत्वों के अलावा अब स्वच्छंद विचरण करने वाले सांडों का भी क्षेत्र बन गया है। यहां-वहां घूमने वाले सांड द्वारा हमला करके किसी भी यात्री को सींग मारना आम हो गया है। इस कारण अनजान यात्री आए दिन घायल हो रहे हैं। खैरियत यह है कि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, मगर खतरा तो बना हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर संचालित इस मैन बस स्टैंड पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों की गतिविधि बढ़ गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा आतंक एक सांड का बना हुआ है। यहां आते-जाते लोगों को सींग मारना, उनके रखे हुए सामान को क्षतिग्रस्त करना आम हो गया है। जिन लोगों को इसके बारे में पता है, उनके सावधान रहने से वे बच जाते हैं। मगर जो लोग अनजान हैं वे यहां होने वाली ऐसी अनपेक्षित घटनाओं का शिकार बन जाते हैं। यहां बढ़ रही इस समस्या का मूल कारण यह है कि बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतिक्षालय में जानवरों का प्रवेश रोकने हेतु लगाई गई पाईप की बैरिकेटिंग टूट गई है। इस कारण इन मवेशियों का यात्री प्रतिक्षालय में दिन भर आना-जाना लगा रहता है। इनके कारण प्रतीक्षालय में गोबर आदि के ढेर भी लग जाते हैं। इस कारण लोगों को बैठने की जगह भी नहीं मिलती। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन के पहले कार्यकाल में प्रतीक्षालय के चारों ओर पाइप की बैरिकेटिंग लगाई गई थी। इससे आवारा मवेशी और दोपहिया वाहनों का भीतर प्रवेश बंद हो गया था। कालांतर में ये पाईप टूट जाने से मवेशियों और दोपहिया वाहनों का भीतर आना शुरू हो गया। नतीजन प्रतीक्षालय की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया को इस समस्या का निराकरण करने स्थायी बैरिकेटिंग बनवाने की पहल करना चाहिए ताकि प्रतीक्षालय में मवेशियों और वाहनों के प्रवेश को रोका जा सके।

Views Today: 2

Total Views: 264

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!