जेल में बंद भाईयों को बहने बांध सकेंगी राखी

 

अनोखा तीर, हरदा। जिला जेल हरदा में रक्षाबंधन के त्यौहार के अवसर पर 30 अगस्त को जेल में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनें राखी बांध सकेंगी। प्रत्यक्ष रूप से राखी बांधने की व्यवस्था प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। पुरूष बंदियों से मुलाकात राखी बांधने हेतु केवल उनके परिवार की महिला सदस्य व 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश दिया जाएगा। बंदियों के परिजनो को पहचान हेतु फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधारकार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड,वोटर आईडी में से कोई एक अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा। अपना कीमती सामान पर्स, मोबाईल पैसा आदि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश कर सकेंगे। उक्त सामग्री जेल के अन्दर ले जाने की अनुमति हीं होगी। किसी भी सामान के खो जाने पर जेल प्रशासन की कोई जवाबदारी नहीं होगी। घर से लाए हुए भोजन अथवा अन्य सामग्री को जेल के अन्दर लाने की अनुमति नही होगी। केवल मौसमी फल की अनुमति दी जाएगी। जेल प्रशासन द्वारा पूजा की थाली तिलक, हल्दी, चावल के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। बंदी को केवल एक बार ही मुलाकात हेतु बुलाया जाएगा। नगद पैसे या कोई भी प्रतिबंधित सामग्री लेना देना पूर्णत: प्रतिबंधित है।

Views Today: 4

Total Views: 96

Leave a Reply

error: Content is protected !!